New Year 2026 Auspicious Sign: साल 2026 की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही बाकी है. ऐसे में लगभग सभी लोगों का यही मानना है कि ये साल चाहें जैसा भी रहा हो लेकिन आने वाला साल अच्छा हो. हालांकि यह साल आपके लिए कितना अच्छा रहने वाला है, इसके बारे में तो कोई सटिक नहीं बता सकता, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताने जा रहे है, जो आपके लिए नए साल में खुशियों के आगमन की ओर इशारा करते है, तो देर किस बात की, चलिए जानते है उन संकेतों के बारे में…
New Year 2026 Auspicious Sign: नए साल के लिए शुभ संकेत
घर की चौखट पर बछड़े के साथ गाय का दिखना
साल 2026 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को घर की चौखट पर बछड़े के साथ गाय का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि इससे सालभर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
शंख बजने की आवाज सुनाई देना
1 जनवरी को मंदिर या किसी के घर से शंख बजने की आवाज सुनाई दे तो ये अति शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि शंख की आवाज सुनाई देने से आने वाले समय अच्छा गुजरेगा, कार्य सफल होंगे.
किसी धार्मिक अनुष्ठान का निमंत्रण मिलना
वहीं, साल 2026 के पहले दिन घर में किसी धार्मिक अनुष्ठान, विवाह या कोई पूजा का निमंत्रण आए, जो ये शुभ फलदायी होता है. ऐसी मान्यता है इससे घर में सुख, समृद्धि आती है.
घर में पक्षी का घोंसला बनाना
साल के पहले दिन घर या आंगन में कोई पक्षी घोंसला बन ले तो ये अति शुभ होता है. माना जाता है कि ये संकेत का मतलब है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी, सौभाग्य प्राप्त होता ह
इष्ट देवता के दर्शन करना
वही, साल के पहले दिन गुरुवार का दिनदेवगुरु बृहस्पति जी का दिन होता है. ऐसे में आपको इस दिन भगवान देवगुरु बृहस्पति या अपने इष्ट देवता के दर्शन करना चाहिए. मान्यता है इससे नौकरी-कारोबार में सफलता का आशीर्वाद मिलता है.जीवन में सुख आता है.
इसे भी पढें:- New Year 2026: नए साल के पहले दिन राशिनुसार पहने इस रंग के कपड़े, खुलेगा बंद किस्मत का दरवाजा