Sawan 2024: हिंदू धर्म में सावन महीने की बेहद ही खास महत्व होता है. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. ऐसे में इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा-उपासना की जाती है. इस महीने के दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक करने से लेकर कावड़ यात्रा निकाली जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिलता है. भोलेनाथ की असीम कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना सबसे श्रेष्ठ माना गया है.
Sawan 2024: इस दिन से शुरू हो रहा सावन का महीना
हिंदू पंचांग के अनुसार 21 जुलाई 2024 को आषाढ़ माह की पूर्णिमा पड़ रही है और इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई को श्रावण माह शुरू हो जाएगा. भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन इस साल 22 जुलाई 2024 से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन पर समाप्त होगा.
Sawan 2024: इस बार 5 सोमवार का बन रहा संयोग
इस बार सावन का महीना बेहद ही खास और अलौकिक होने वाला है. क्योंकि इस साल सावन के महिने के कृष्ण पक्ष में दो सोमवार जबकि शुक्ल पक्ष में तीन सोमवार पड़ने वाले है, जो भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद ही लाभकारी होने वाले है.
- सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 होगा.
- सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 होगा.
- सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024 होगा.
- सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 होगा.
- सावन का पांचवा और आखिरी सोमवार 19 अगस्त 2024 को होगा.
इसे भी पढ़ें:- Rath Yatra 2024: आज से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा