Shardiya Navratri: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधि-विधान से किया कन्या पूजन

Ballia: शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने कैंप कार्यालय नारायणी सिनेमा पर विधि-विधान से हवन-पूजन किया। इस दौरान मंत्री ने कार्यालय पर कन्या पूजन भी किया। मंत्री ने लगभग एक दर्जन से अधिक शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पैर धुला और उन्हें भोजन कराकर उपहार भी दिया।

मंत्री काफी देर तक कन्याओं के साथ रहे और उन्हें प्यार दुलार भी दिया। कार्यालय पर प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम हुआ। पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, संजय गोंड, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, हर्ष सिंह, अमरीश पांडेय, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री ने जापलिनगंज स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के मुख्य पुजारी एवं सह ब्लॉक प्रमुख सिमरी (बिहार) नीरज पाठक व सहयोगियों द्वारा किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में भी हुए शामिल
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह नगर के डा.रामविचार रामरती बालिका इंटर कालेज में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित “आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत संकल्प” चित्रकला प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री ने विजित प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। मंत्री ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों में कराने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है। कहा प्रतियोगिता में बच्चों की सृजनशीलता और प्रतिभा देखकर भारत के उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखाई दी। इस दौरान कार्यक्रम की संयोजक जिला मंत्री कृष्णा पाण्डेय, अरुण सिंह बंटू, डा.इफ़्तेख़ार खां आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *