वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में गुंडा व गैंगस्टर न्यायालय सितंबर से शुरू हो जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित कमिश्नरेट पुलिस कार्यालय में कोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। गुंडा व गैंगस्टर कोर्ट संचालित होने से एक व्यवस्था के तहत पुलिस कार्य करेगी। कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद से पखवारे भर पूर्व 11 अगस्त को पुलिस कमिश्नर ने मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय में कोर्ट संचालित कराने पर सहमति जताई और निर्माण कार्य शुरू हुआ। कचहरी स्थित पुलिस कार्यालय में गुंडा व गैंगस्टर कोर्ट खुलने से वादियों और अधिवक्ताओं को भी सहूलियत होगी। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि सितंबर में कोर्ट शुरू हो जाएगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में रंग-रोगन और फर्नीचर सहित बिजली के काम शेष रह गए हैं, जिसे जल्द पूरा करा लिया जाएगा। कमिश्नरेट में शांति व्यवस्था कायम रखने और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अपर पुलिस आयुक्त हेडक्वार्टर एंड क्राइम की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। पिछले ग्यारह मुकदमों में लगभग पचास के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस इनकी संपत्ति की जांच कराकर जब्ती की कार्रवाई भी करेगी। अपर पुलिस आयुक्त हेडक्वार्टर एंड क्राइम सुभाषचंद्र दुबे ने बताया कि कमिश्नरेट में अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। संगीन आरोपों में दर्ज मुकदमों में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उसी कड़ी में पचास आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं अभी और मुकदमों की विवेचनाओं के तहत जानकारियां जुटाई जा रही हैं। जमीन कब्जा करने और हत्या के प्रयास संबंधित अन्य मुकदमों में आरोपियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।