वाराणसी। वाराणसी का संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (एसएसयू) वर्तमान सत्र से हिंदू अध्ययन में दो साल का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करेगा। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि एसएसयू ऐसा करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय होगा। इस मामले से वाकिफ लोगों ने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की भी इसी तरह का कोर्स शुरू करने की योजना है। एसएसयू के कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी ने कहा कि एमए हिंदू अध्ययन के पाठ्यक्रम को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। पाठ्यक्रम को विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें आईआईटी-कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर नचिकेता तिवारी, जेएनयू के प्रोफेसर रामनाथ झा, बीएचयू से सेवानिवृत्त प्रोफेसर कमलेशदत्त त्रिपाठी, ओडिशा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बृजकिशोर स्वाई, बीएचयू से प्रोफेसर विंध्येश्वरी प्रसाद मिश्रा और बीएचयू से प्रोफेसर विजय शंकर शुक्ला शामिल हैं।