वाराणसी। कोरोना संक्रमण की वजह से काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बंद चल रहीं ऑफलाइन कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी। अभी केवल स्नातक-परास्नातक अंतिम वर्ष की कक्षाएं ही चलाई जाएंगी। छात्रों को आनलाइन फीस जमा करने के लिए एक पोर्टल तैयार कराया जा रहा है। इसी के माध्यम से हॉस्टल की फीस भी जमा करने की सुविधा मिलेगी। विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। विश्वविद्यालय में लंबे समय से बंद चल रहीं कक्षाओं के चलाए जाने के आदेश के बाद अब विभागों, संकायों में तैयारियां तेज हो गई हैं। हॉस्टल, कक्षाओं में साफ-सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। पिछले दिनों कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कक्षाएं चलाने का निर्णय हुआ था। संयुक्त कुलसचिव शिक्षण ने सभी निदेशकों, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में बताया है कि यूजी, पीजी कोर्स के साथ ही तीसरे और चौथे वर्ष वाले शोध छात्रों को हॉस्टल आवंटित किया जाएगा। इस दौरान हॉस्टल और कक्षाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे छात्र जिन्होंने पिछले साल हॉस्टल की फीस जमा की और पूरे कोरोना काल तक कमरे में नहीं रहे और वार्डन को इसकी जानकारी दी और इस मामले में विश्वविद्यालय के निर्देशों का पालन किया, उन्हें उस अवधि तक की हॉस्टल फीस देने से छूट मिलेगी।