लखनऊ। एसजीपीजीआई और लोहिया संस्थान के बाद केजीएमयू में भी 14 जून से ओपीडी शुरू हो रही है। ओपीडी के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। बृहस्पतिवार को कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बैठक करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ओपीडी शुरू करने की बात कही। कोविड रिपोर्ट केवल तीन दिन पुरानी ही मान्य होगी। ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। मरीजों की भर्ती संबंधित विभाग में खाली बेड के आधार पर होगी। एक मरीज के साथ एक तीमारदार ही आ सकता है। उसे भी कोरोना की रिपोर्ट लानी होगी। बता दें कि राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगभग समाप्त होने से केजीएमयू में भी अब कोविड के इक्का दुक्का मरीज ही बचे हैं। इसलिए यहां भी सामान्य ओपीडी दोबारा शुरू हो रही है। सामान्य दिनों में केजीएमयू की ओपीडी में 10 हजार मरीज आते थे। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी हफ्ते के तीन दिन ही चलेगी। रोजाना केवल 50 मरीज देखे जाएंगे, जिसमें 20 नए व 30 पुराने मरीज होंगे। कॉर्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, मेडिसिन समेत नॉन स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी पूरे सप्ताह चलेगी। यहां 50 नए व 50 पुराने मरीज देखे जाएंगे। ओपीडी में आने के लिए मरीज ऑनलाइन व फोन पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए केजीएमयू की वेबसाइट www.kgmu.org या www.ors.gov.in पर लॉगइन कराना होगा। इसके अलावा 0522-2258880 पर फोन करके भी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ई-संजीवनी सेवा भी चलती रहेगी।