वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर की ओपीडी में अब 50 की जगह विभागवार 100 मरीज देखे जाएंगे। नई व्यवस्था 16 अगस्त से लागू होगी। मरीज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ओपीडी की बुकिंग करा सकेें गे। इस फैसले से उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जो ओपीडी में जगह नहीं मिलने पर इलाज नहीं करवा पा रहे थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पहली की तरह दूसरी लहर में 13 अप्रैल को ओपीडी बंद की गई थी। संक्रमण कम हुआ तो 23 जून से 50 मरीजों को देखने का आदेश जारी हुआ। हालांकि वाराणसी और आसपास के जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड से रोज बड़ी संख्या में मरीज ओपीडी में दिखाने आते हैं। कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, टीबी एंड चेस्ट रोग सहित कई विभागों में मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही थी। बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि 16 अगस्त से जनरल स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी में पंजीकरण की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। इसके अलावा स्पेशियलिटी क्लीनिक के लिए मरीजों के पंजीकरण की संख्या 25 से बढ़ाकर 50 करने का निर्णय लिया गया है। पंजीकरण हर दिन सुबह 11 बजे तक या सीमा पूरी होने तक चालू रहेगा। ट्रामा सेंटर के प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि 16 अगस्त से 100 मरीज देखे जा सकेंगे।