लखनऊ। रोडवेज के कर्मचारी बकाया महंगाई भत्ते की किश्त का जल्द भुगतान पाएंगे। यह आश्वासन रोडवेज की अपर प्रबंध निदेशक (एएमडी) सरनजीत कौर ब्रोका ने कर्मचारी प्रतिनिधियों को दिए। मंगलवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि नियमित एवं संविदा कर्मियों की समस्याओं पर प्रतिनिधि मंडल ने एएमडी से मुलाकात करके वार्ता की। वार्ता के दौरान बाकी महंगाई भत्ते की किश्त, वेतन विसंगति, मृतक आश्रितों को नौकरी देने, नियमित व संविदा कर्मियों की बाकी अनुग्रह धनराशि, वर्ष 2001 तक नियुक्त संविदा कर्मियों को नियमित करने, सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग उठाई। इसके अतिरिक्त संविदा चालकों व परिचालकों के वेतन भुगतान में 50 फीसदी लोड फैक्टर की शर्त हटाने, आउटसोर्स कर्मियों को पारिश्रमिक का समय से भुगतान करने, आउटसोर्स कर्मियों को नियमित भर्ती में वरीयता देने, चालकों से मार्ग पर हुए चालान की धनराशि वसूलने की स्थिति पर समीक्षा कर रोक लगाने, अनुचित ढंग से की गई डीजल रिकवरी की जांच कर निरस्त करने, वर्तमान सामूहिक बीमा योजना व कर्मचारी कल्याण कोष योजना पर पुनर्विचार कर अधिक लाभकारी बनाने एवं चालक से परिचालक पद पर परिवर्तन करने की बात कहीं।
एएमडी ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में रोडवेज की ओर से मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) जयदीप वर्मा, प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) डीवी सिंह, प्रधान प्रबंधक (श्रम कल्याण) संजय शुक्ल, उप मुख्य लेखाधिकारी विद्याशु कृष्ण एवं रोडवेज परिषद की ओर से परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय, अपर महामंत्री योगेंद्र कुमार, उप महामंत्री सुरेंद्र सिंह सिंगर व कोषाध्यक्ष बीके शुक्ला आदि उपस्थित रहे।