लखनऊ। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे प्रतियोगियों को निशुल्क टैबलेट मिलेंगे। इनमें 2.50 लाख रुपये वार्षिक पारिवारिक आय वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो 2.50 लाख से 6 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों को तरजीह दी जाएगी। निशुल्क वितरण के लिए प्रत्येक मंडल में 500 निशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव समाज कल्याण रवींद्र नायक ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने निदेशक समाज कल्याण को निर्देश दिए हैं कि जेम पोर्टल से टैबलेट खरीदे जाएं। इनके वितरण के लिए मंडल मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया जाएगा। नायक ने कहा कि अगर जेम पोर्टल पर खरीद किसी तरह की कठिनाई आती है, तो एमएसएमई से गठित सेल के तकनीकी अधिकारियों से संपर्क किया जाए। उन्होंने बताया कि निशुल्क टैबलेट के लिए अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकृत होना चाहिए। मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। पूर्व में हुई ऑनलाइन परीक्षा परिणाम के आधार पर वरीयता का निर्धारण किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में कम आय वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टैबलेट वितरण के लिए 50 प्रतिशत छात्र और 50 प्रतिशत छात्राओं को ही यह सुविधा मिलेगी। जिन अभ्यर्थियों के माता-पिता नहीं हैं, उनको वरीयता मिलेगी। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त लखनऊ, मंडलवार अभ्यर्थियों का पूर्ण विवरण और वरीयता सूची उपलब्ध कराएंगे। अगर किसी मंडल में 500 अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं, तो ऐसी स्थिति में निदेशक समाज कल्याण लक्ष्यों का पुन: निर्धारण करेंगे।