लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सीनियर रेजिडेंट, स्टाफ नर्स, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ-साथ 15 स्पेशलिस्ट के 10632 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए मध्य प्रदेश के 5215, उत्तर प्रदेश के 3620 और बिहार के 1797 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 12वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थी इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम), मध्य प्रदेश ने 5215 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2551 और स्टाफ नर्स के 2664 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। बारहवीं पास/ जीएनएम/ बीएससी (नर्सिंग) का चुके अभ्यर्थी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in/ पर जाकर 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1 जनवरी 2021 को अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित आवेदकों को 12,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।