गाजीपुर। कासिमाबाद क्षेत्र के बुढ़नपुर ओरियंटल कैम्प पर अपर मुख्य सचिव गृह पालक अवनीश अवस्थी ने कार द्वारा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस केंप पर साढ़े पांच बजे उनका आगमन हुआ और शाम छः बजे बाई कार द्वारा एक्सप्रेस-वे के अंतिम छोर हैदरिया तक सर्वे के लिए निकले। उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे जाने पर बताया कि यह एक्सप्रेस-वे का कार्य 15 अगस्त तक सड़क पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस एक्सप्रेस-वे का कार्य पूर्ण होने के कगार पर है, आज लखनऊ के चांदसराय से लेकर हैदरिया तक कार द्वारा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कासिमाबाद क्षेत्र के धारवार कला पुलिया के पास एप्रोच मार्ग के सन्दर्भ में कहा कि इस एप्रोच मार्ग को जल्द से जल्द बनाए जाने के लिए ओरिएंटल कंपनी को आदेशित किया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओ. पी. सिंह, एसडीएम भारत भार्गव, तहसीलदार डॉ. विराग पांडेय और ओरिएंटल कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर वीके चौहान और अजीत रावत सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।