नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा है कि आधार को पैन या ईपीएफओ से जोड़ने की सुविधा में कोई दिक्कत नहीं आई है। यह एक प्रमाणीकरण आधारित सुविधा है। साथ ही कहा कि उसकी सभी सेवाएं ‘स्थिर’ हैं और सही ढंग से काम रही हैं। यूआईडीएआई ने यह सफाई उन खबरों पर दी है, जिसमें कहा गया है कि आधार को पैन या ईपीएफओ से जोड़ने की सुविधा में रुकावट आ रही है। उसने कहा कि यूआईडीएआई प्रणाली के ठप होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट सही नहीं हैं। यूआईडीएआई ने कहा कि पिछले हफ्ते के दौरान कई चरणों में सिस्टम में एक आवश्यक सुरक्षा अपग्रेडेशन का काम चल रहा था जिसके चलते नामांकन/अपडेट केंद्रों पर केवल नामांकन और मोबाइल अपडेट सेवा सुविधा में रुकावट की सूचना मिली थी लेकिन अब अपग्रेडेशन के बाद सब ठीक तरह से काम कर रहा है। उसने कहा कि भले ही सिस्टम अब सुचारू और स्थिर हो गया है, इसके बावजूद यह निगरानी की जा रही है कि लोगों को कोई असुविधा न हो। 20 अगस्त 2021 को अपग्रेडेशन की प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से पिछले 9 दिनों में 51 लाख से अधिक लोगों ने नामांकन किया है। ऐसे में रोजाना औसतन 5.68 लाख नामांकन किए जा रहे हैं।