नई दिल्ली। ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग कमेटी, दिल्ली ने जेएसी 2021 के लिए बीते शुक्रवार 17 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की थी। अब आगामी शुक्रवार यानी 24 सितंबर से जेएसी 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग यानी जेएसी दिल्ली सरकार के अधीन संचालित पांच विश्वविद्यालयों एवं उनके संघटक कॉलेजों में पढ़ाए जाने वाले इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त काउंसलिंग प्रक्रिया है। JAC Delhi काउंसलिंग में जेईई मेन के कुल स्कोर रैंक के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं। जेईई मेन के लिए क्वालीफाई करने वाले छात्र वेबसाइट www.jacdelhi.nic.in पर जा सकते हैं और जेएसी दिल्ली 2021 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह वेबसाइट दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। विभिन्न संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जेईई मेन 2021 रैंक के आधार पर की जाएगी।