पीएचडी के 25 विषयों के लिए तीन अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा लेगा केंद्रीय विवि

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से तीन अक्टूबर को करवाई जाने वाली शोध पात्रता परीक्षा के लिए 1686 आवेदन पहुंचे हैं। सबसे अधिक आवेदन मैनेजमेंट विषय में पीएचडी करने के लिए आए हैं। पंजाबी विषय में सबसे कम सात अभ्यर्थियों ने पीएचडी करने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि विवि 3 अक्टूबर को शोध पात्रता परीक्षा लेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अगस्त माह में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और 26 सितंबर को परीक्षा होनी थी। इसी दौरान एक अन्य परीक्षा होने के कारण शोध पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया था। यह अब अब तीन अक्तूबर को होगी। उन्होंने बताया कि सीयू प्रबंधन के पास 1686 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इस दौरान गणित में 94, केमिस्ट्री में 115, समाजशास्त्र में 42, हिस्ट्री में 97, राजनीतिक विज्ञान में 100, मैनेजमेंट में 162, बायोलॉजी में 24, कंप्यूटर साइंस में 30, लाइब्रेरी इंफोरमेशन में 23, अर्थशास्त्र में 58, विजुअल आर्ट में 8, दीनदयाल उपाध्याय स्टडीज में 27, जम्मू-कश्मीर स्टडीज में 23 और पंजाबी विषय के लिए सात आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा पत्रकारिता और जनसंचार में 75, जीव विज्ञान में 91, फिजिक्स में 76, टूरिज्म में 74, भाषा में 57, अंग्रेजी में 115 व हिंदी में 138 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *