बिहार। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने दिवंगत भाई और पूर्व दलित नेता रामविलास पासवान के लिए भारत रत्न की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने रामविलास पासवान के जन्मदिवस 5 जुलाई को बिहार में अवकाश घोषित करने की भी मांग रखी। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना में कहा कि उनके दिवंगत रामविलास पासवान ने हमेशा ही समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग के लिए कार्य किया। वह 6 प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में मंत्री रहें थे। समाज के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके लिए भारत रत्न की मांग करता हूं। पारस ने इसके अलावा पटना में रामविलास की एक मूर्ति लगवाने की भी मांग रखी।