15 नवंबर से पश्चिम-बंगाल में खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल: सीएम
पश्चिम-बंगाल। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को सिलीगुड़ी में एलान किया कि राज्य में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल 15 नवंबर से खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ के अधिकार बढ़ाने का पंजाब की तरह हम भी विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में सीमा से लगने वाले 50 किलोमीटर के क्षेत्र में बीएसएफ को जांच व जब्ती के अधिकार दे दिए हैं। बंगाल की सीएम ने कहा कि राज्य की सीमाएं पूरी तरह शांत हैं। कानून व्यवस्था पुलिस का विषय है। बीएसएफ को अधिकार देने से व्यवधान आएगा। राज्य सरकार राज्य के कानूनों का पालन करेगी। मीडिया से चर्चा में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में हम कक्षा नवीं से 12 वीं तक के स्कूल 15 नवंबर से फिर खोल देंगे।