पिछले पांच वर्षों में 334 फीसदी बढ़ा हमारा रक्षा निर्यात: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने हमारे सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करने के लिए और उच्च गुणवत्ता व मूल्य प्रभावी हथियार व्यवस्था के उत्पादन के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा साल 2020 और 2021 के दौरान एयरोस्पेस और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां देखी गई हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा उत्पादन का क्षेत्र आज नई उड़ानें भरने के लिए तैयार है। मैं अपने रक्षा उद्योग को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। साथ ही मैं विदेशी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों को भी धन्यवाद कहता हूं कि उन्होंने भारतीय रक्षा विकास में निवेश किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा रक्षा निर्यात पिछले पांच साल में 334 फीसदी बढ़ा है और अब हम 75 से अधिक देशों को निर्यात कर रहे हैं। यह दुनिया भर की संस्थाओं के सहयोगात्मक प्रयासों के कारण संभव हो पाया है। हमारा निर्यात प्रदर्शन हमारे उत्पादों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा का मजबूत संकेतक है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत सरकार रक्षा आधुनिकीकरण और क्षमताओं में वृद्धि में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है और हमने साल 2021-22 के सालाना बजट में इस क्षेत्र के लिए राशि को पिछले साल के मुकाबले 18.75 फीसदी बढ़ाया है। सिंह ने कहा कि यह पिछले 15 साल में सबसे बड़ा इजाफा है। उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा मंत्रालय डिफेंस एक्सपो 2022 के लिए अगले चार महीनों के दौरान उपलब्ध रहेगा और सक्रिय रूप से काम करेगा। इस कार्यक्रम को देश की स्वतंत्रता के 75वें साल के मौके पर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अहम हिस्से के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां सभी लोगों को आश्ववासन देता हूं कि दिल्ली और गुजरात की टीमें संयुक्त रूप से आपके साथ भव्य डिफेंस एक्सपो के आयोजन के लिए तैयार हैं। सिंह ने कहा कि मैं आप सबको वहां देखने के लिए उत्सुक हूं। यह कार्यक्रम गुजरात के गांधीनगर में 10 से 13 मार्च तक चलेगा।