नौवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ सीएसके नौवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है। टीम 2010, 2011 और 2018 में खिताब भी जीत चुकी है। इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंच चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने चेन्नई के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा। डीसी की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 60 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 70 रन और रॉबिन उथप्पा ने 63 रन बनाए। आखिरी दो ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 24 रन चाहिए थे। अवेश खान ने 19वें ओवर में गेंदबाज की। इस ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ आउट हो गए। इसके बाद धोनी ने आश्चर्यचकित करते हुए खुद को रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो से ऊपर बल्लेबाजी करने पहुंचे। ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली ने चौका जड़ा, जबकि पांचवीं गेंद पर धोनी ने छक्का लगाया। 19वें ओवर में 11 रन बने। आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। दिल्ली के कप्तान पंत ने कगिसो रबाडा की जगह टॉम करन को गेंद थमाई। पहली ही गेंद पर मोईन कैच आउट हो गए। तब तक धोनी ने क्रीज बदल लिया था। इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर धोनी ने चौका लगाया। इसके बाद करन ने वाइड फेंका। चौथी गेंद पर एक और चौका लगाकर धोनी ने चेन्नई की फाइनल में जगह पक्की कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 36 रन के कुल स्कोर पर टीम को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। वह सात रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन लौट गए। कप्तान पंत ने बैटिंग ऑर्डर बदलते हुए अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *