सैकड़ों अभ्यर्थियों ने दी स्टेशन फायर ऑफिसर की लिखित परीक्षा

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेशन फायर ऑफिसर असिस्टेंट और सेरीकल्चर इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा का आयोजन किया। फायर ऑफिसर असिस्टेंट पोस्ट कोड 818 के दो तथा सेरीकल्चर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 837 के छह पदों को भरने के लिए हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र तय किए गए थे। दोनों पोस्ट कोड के तहत 13 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। चयन आयोग के माध्यम से स्टेशन फायर असिस्टेंट के दो पदों को भरने के लिए 1284 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। सेरीकल्चर इंस्पेक्टर के छह पदों को भरने के लिए 1187 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। स्टेशन फायर ऑफिसर असिस्टेंट की लिखित परीक्षा का आयोजन हमीरपुर व शिमला के सात केंद्रों पर हुआ। अभ्यर्थी सुबह नौ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षा 10 से लेकर 12 बजे तक हुई। शाम के सत्र में दो बजे से लेकर चार बजे तक सेरीकल्चर इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए भी हमीरपुर तथा शिमला में ही केंद्र निर्धारित किए गए थे। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि स्टेशन फायर ऑफिसर असिस्टेंट पोस्ट कोड 818 तथा सेरीकल्चर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 837 की लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार के दिन सुबह और शाम के सत्र में किया गया है। लिखित परीक्षा का आयोजन हमीरपुर तथा शिमला में हुआ। दोनों पोस्ट कोड के तहत लिखित परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र तय किए गए थे। लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *