शिलांग। भारतीय थल सेना और वायु सेना ने मेघायल के शिलांग में संयुक्त अभ्यास किया। इस अभ्यास में इस्टर्न सेक्टर में वायु सेना का सी-130जे विमान भी शामिल हुआ। विमान से पैरा स्पेशल फोर्स और गरुड़ के कमांडो द्वारा ऊंचाई वाले कॉम्बैट फ्री फॉल मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। शिलांग डिफेंस के पीआरओ ने कहा कि यह युद्ध अभ्यास अभी तक अनोखा है। साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों के एकीकरण और व्यावसायिकता की मान्यता है।