केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिजली संकट की आशंका को किया खारिज

नई दिल्ली। देश में कोयले की कमी के चलते देश के कुछ राज्यों में बिजली आपूर्ति की समस्या इस समय राष्ट्रीय चर्चा के केंद्र में है। वहीं संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस खतरे की आशंका को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने का खतरा बिल्कुल भी नहीं है। कोल इंडिया लिमिटेड के पास 24 दिनों की मांग के बराबर पर्याप्त मात्रा में कोयला मौजूद है। मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा कि देश में कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई है। बिजली आपूर्ति में व्यवधान आने का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया के पास 24 दिनों की कोयले की मांग के लिए 430 लाख टन कोयले का स्टॉक रखा हुआ है। अफवाहों के चक्कर में न पड़ें। थर्मल पावर प्लांट्स में रोलिंग स्टॉक दैनिक आपूर्ति के साथ भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून की वापसी के साथ कोयले की खेप और बढ़ने की संभावना है, जिससे कोयले का स्टॉक और बढ़ जाएगा। इससे पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने भी देश में बिजली संकट के दावों को नकारते हुए कहा था कि बिजली संकट नहीं है और इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भी कहा था कि देश में बिजली उत्पादन के लिए पर्याप्त कोयला मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *