जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अपराधी और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ की खबर है। करीब दस दिन पहले मध्य प्रदेश के सतना जिले में हत्या करके पंद्रह लाख रुपए की डकैती करने वाले बदमाश आनंद सागर को जौनपुर और सतना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह मार गिराया। उसपर मध्य प्रदेश पुलिस से तीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।
आतंक का पर्याय बन चुका सुभाष यादव गैंग का अपराधी आनंद गुरुवार की सुबह जौनपुर के थाना बक्शा अंतर्गत अलीगंज के पास मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ को जौनपुर और सतना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
बता दें कि दस दिन पहले ही मध्य प्रदेश के सतना में इस गैंग द्वारा हत्या के साथ पंद्रह लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था। इस गैंग के द्वारा जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश के सतना सहित अन्य जनपदों में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। तड़के हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश आनंद को हॉस्पिटल लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया।
मुठभेड़ की कार्रवाई जौनपुर और मध्य प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। छह मार्च को मध्य प्रदेश में डकैती की घटना के बाद आनंद सागर व उसके गैंग के अपराधियों की तलाश में एमपी पुलिस नौ मार्च से जिले में डेरा डाल रखी है। आनंद सागर को मुठभेड़ में गोली लगी थी, जिसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके चार अन्य साथियों की तलाश जारी है।