सिर्फ भवनों में नहीं, उद्यानों में भी मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं

वाराणसी। भवनों से निकलकर अब अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएं पार्कों में भी मिलने लगी हैं। योगी सरकार के चिकित्सक आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा पार्को में सुबह आने वाले मरीजों को सलाह दे रहे हैं। साथ ही योग प्रशिक्षक योगाभ्यास करा रहे हैं। वाराणसी में अभी ये सुविधा शहर के तीन प्रमुख पार्को में मिल रही है, जहां सुबह सबसे ज्यादा लोग आते हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ भावना द्विवेदी ने बताया कि शहीद उद्यान पार्क सिगरा, बेनियाबाग पार्क, डियर पार्क सारनाथ में 1 मार्च से ये सुविधा शुरू की गई है। ये सुविधा सोमवार से शनिवार तक दी जा रही है। जिसका मकसद आम लोगो को स्वस्थ रखने और स्वास्‍थ्‍य को उत्तम रखना है, जिससे आम लोगों को काफी लाभ हो रहा है। जिले के 27 आयुष अस्पतालों में इन मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि गर्मी के दिनों में अप्रैल से सितम्बर तक प्रतिदिन 2 चरणों में सुबह 6:15 से 7:00 बजे तक एवं 7:15 से 8 बजे तक और ठंड के मौसम में अक्टूबर से मार्च तक 7:15 से 8:00 बजे तक एवं 8 :15 से 9:00 बजे तक योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा। पार्क में ही आयुष विद्या द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति से ग्रीष्म काल में सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे  और ठंड के दिनों सुबह 8:00 बजे  से 9:00 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *