शिलॉन्ग। मेघालय की कोनराड संगमा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बीते सात मार्च को हुआ था। अब सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है। खबर के मुताबिक, सीएम कोनराड संगमा के पास वित्त, वन एवं पर्यावरण और गृह विभाग (राजनीतिक) जैसे दस से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं डिप्टी सीएम प्रेस्टोन टिनसोंग के पास गृह विभाग (पुलिस), पब्लिक वर्क्स विभाग की जिम्मेदारी होगी। दूसरे डिप्टी सीएम एस धर कॉमर्स और इंडस्ट्रीज विभाग की कमान संभालेंगे।
मेघालय सरकार के कैबिनेट मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक को पशुपालन विभाग, मतस्य पालन, प्रकाशन और सचिव प्रबंधन विभाग सौंपे गए हैं। कैबिनेट मंत्री माजेल एमप्रीन लिंगदोह को कृषि विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जनसंपर्क विभाग और कानून विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। कैबिनेट मंत्री पॉल लिंगदोह को कला एवं संस्कृति, सामाजिक कल्याण विभाग, टेक्सटाइल और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कैबिनेट मंत्री अबु ताहेर मंडल को ऊर्जा विभाग, किरमेन शाइला को गृह विभाग (पासपोर्ट), राजस्व विभाग सौंपा गया है। मार्क्यूज एन. माराक को आवास विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग विभाग और जल संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट मंत्री रक्काम ए. संगमा को सीमा क्षेत्र विकास, शिक्षा विभाग और शाकलायर वर्जरी को श्रम विभाग, खेल एवं युवा मामलों के विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि मेघालय में एनपीपी की सरकार को भाजपा के दो विधायकों समेत कुल 45 विधायकों का समर्थन हासिल है। 27 फरवरी को हुए मेघालय चुनाव में कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी को 26 सीटें मिली और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।