नई दिल्ली। पुरे देश में कोरोना के मामलों में अब लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच दिल्ली के LNJP अस्पताल के एमडी डा. सुरेश कुमार ने कहा कि, देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर वैक्सीन के बूस्टर डोज से बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए हर किसी को बूस्टर डोज लेनी चाहिए, यह इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होगी।
डा. कुमार ने कहा कि, कोरोना संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादातर वही लोग हैं जिनका वैक्सीनेशन अधूरा है। वैक्सीन की दोनो डोज लेने के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं तीसरी खुराक परिवार और समाज की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में जो संक्रमण दर रविवार को 4.48 फीसद थी वो अब बढ़कर 6.42 फीसद हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामले अब 4,168 मामले हो गए हैं।