फ्रेशर्स के लिए फैशन टिप्स, दिखने लगेंगी और अट्रैक्टिव…

फैशन। इन दिनों सारे फ्रेशर्स कॉलेज में सबसे अट्रैक्टिव मैं ही दिखूं, यही सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि सिर्फ आउटफिट्स ही आपको ग्लैमरस नहीं दिखाते, बल्कि इनके साथ ट्रेंडी एक्सेसरीज़ का होना भी बहुत जरूरी है। आप इनकी मदद से अपनी ड्रेस को फ्लॉन्ट करने के साथ उसे हाइलाइट भी कर सकती हैं। तो क्यों न आप भी टी-शर्ट्स को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाएं…

केयर फ्री लुक- अगर आप भी टी-शर्ट के साथ अपने लुक को और भी ज्यादा स्पाइस अप करना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको बॉटम वेयर के साथ-साथ एक्सेसरीज़ पर भी उतना ही ध्यान देना होगा। इनमें स्मार्ट वॉच, इयररिंग्स, सनग्लास, ब्रेसलेट्स, स्कार्फ, हेड गेयर, रिंग्स, बेल्ट, नेकपीस, बैग, फुटवेयर से ग्लैमरस के साथ केयर-फ्री लुक पाएं।

ब्रेसलेट पहनें:- पिछले कुछ समय से नेकपीस लेयरिंग की तरह ही ब्रेसलेट लेयरिंग का चलन भी बढ़ गया है। ऐसे में आप प्लेन के साथ डिफरेंट टाइप्स के ब्रेसलेट को पहन सकती हैं या फिर एक ब्रेसलेट पहनकर वॉच पहन सकती हैं, ये चीज़ें आपके लुक को ट्रेंडी बनाती हैं।

कलरफुल लुक:- कलफुल लुक के लिए आप अलग-अलग कलर की टी-शर्ट के साथ कॉन्ट्रास्ट नेकपीस पहनकर परफेक्ट नजर आ सकती हैं। बस आप ध्यान रखें कि आपकी एक्सेसरीज़ और आउटफिट में कलर का एक बैलेंस होना बहुत जरूरी है। कलरफुल बीडेड एंकलेट्स, कलरफुल स्कार्फ, मल्टीकलर्ड हेड गेयर, मल्टीकलर एंब्रॉयडरी का जूट बैग भी आप इसमें शामिल कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *