नई दिल्ली। हमारे देश में चलने वाली कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका गरीब वर्ग के लोग लाभ उठा रहे हैं। इन योजनाओं को चलाने के पीछे सरकार का उद्धेश्य होता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों तक मदद पहुंच पाए, जिसके कई तरीके होते हैं।
इन दिनों देश में ई-श्रम कार्ड योजना की काफी चर्चा है। जी हां आपको बता दें कि अब तक काफी संख्या में लोग इस योजना के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। वहीं इसकी पहली किस्त आने के बाद अब कार्डधारकों को दूसरी किस्त आने का इंतजार है।
तो चलिए आपको बताते हैं कि किन तरीकों से आप ये जान सकते हैं कि आपके बैंक खाते में दूसरी किस्त के पैसे आए हैं या नहीं…
पहला तरीका:- आप अगर जानना चाहते है कि आपके खाते में किस्त के पैसे आएं हैं या नहीं, तो आप इसे मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं। दरअसल खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर पैसे आने पर आपको मैसेज आता है। इसलिए मैसेज चेक करते रहें।
दूसरा तरीका:- आपके पास अगर किसी कारण से मैसेज नहीं आया है, तो आप अपनी बैंक पासबुक के जरिए भी जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं कि नहीं। आपको इसके लिए अपनी पासबुक को बैंक लेकर जाना है और इसमें एंट्री करवानी है।
तीसरा तरीका:- अगर आप चाहे तो अपने नजदीकी एटीएम में भी जाकर अपने डेबिट कार्ड की मदद से जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं।
दूसरी किस्त कब आएगी:- ई-श्रम कार्डधारकों को पहली किस्त के 500 रुपये मिल चुके हैं। वहीं अब कार्डधारकों को दूसरी किस्त का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक आपके खाते में दूसरी किस्त के पैसे अप्रैल महीने में या मई महीने के पहले हफ्ते में आ सकती हैं।