नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आज यानी 10 अक्टूबर से सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने का एलान किया है। यात्रा की श्रेणी के आधार पर विशेष ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के किराए से महंगा होगा। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनें उत्तर भारत के वाराणसी, लखनऊ, बिहार, बंगाल समेत दिल्ली जैसे अन्य स्थानों के लिए चलाई जाएंगी। अगर आप भी त्योहारी सीजन में घर जाने की योजना बना रहे हैं तो स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग, रूट और चलने के बारे में जान लीजिए, ताकि यात्रा के दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं हो। साथ ही तुरंत कंफर्म टिकट लेकर निश्चिंत हो जाइए। हर साल त्योहार के सीजन में भारतीय रेलवे करीब पांच हजार स्पेशल ट्रेनें संचालित करता है। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते स्पेशल ट्रेनों की संख्या कम करना पड़ी है, लेकिन त्योहार में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं देखी गई है। वाराणसी, गोरखपुर, बिहार रूट पर त्योहारी सीजन को देखते हुए 11 अक्तूबर से 21 नवंबर तक स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी। इनमें से आनंद विहार-कटरा स्पेशल गाजियाबाद में भी रुकेगी। रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर स्पेशल (01676) 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से रात 10 बजे और मुजफ्फरपुर से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को रात 11:30 बजे चलेगी।