हेलिकॉप्टर से की जाएगी रामभक्तों पर फूलों की बरसात

राजस्थानइस बार रामनवमी का आयोजन हर साल के भॉति कुछ अलग अंदाज में किया जाएगा। इस वर्ष रामनवमी उत्‍सव को खास बनाने के लिए डूंगरपुर में पहली बार हेलिकॉप्टर से 600 किलो गुलाब के फूलों की बरसात की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर शहर की 3 किलो मीटर तक की सड़कों को रंगोली से रंगा जाएगा। रामनवमी लेकर बच्चो से लेकर बुजुर्गों में  तक उत्साह नज़र रहा है। रामनवमी के इस अवसर पर क़रीब 50 हज़ार से 60 हजार लोगों आने की आशंका जताई जा रही है। रामनवमी को लेकर शहर की 3 किलोमटर की सड़क पर रंगोली की जा रही है है। इसमें बच्चें से लेकर बूढ़े तक शामिल हैं।

नगर प्रचारक भूपेंद्र पालीवाल ने कहा कि रामनवमी को लेकर रामभक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बार नासिक व इंदौर से कलाकारों की टीम  भी रामनवमी कार्यक्रम में आएगी। कार्यक्रम में लोग पारपंरिक वेषभूषा में नजर आएंगे। वही रामभक्तों पर हेलिकॉप्टर से लगभग 600 किलो पुष्प वर्षा होगी, 60 घोड़ों और 20 बग्गियों के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इसके अलावा 20 अन्य झांकियां, 70 बैंड, 15 ओपन जिप्सी और 40 भजन मंडली भी शोभायात्रा में  शामिल रहेंगी।

हर वर्ष रामनवमी को लेकर सड़कों पर रंगोली सजायी जाती हुई आ रही है। रात 10 बजते ही शहर के राम भक्त हाथों कलर की डिब्बे लेकर घरों से निकल जाते हैं। लगभग 150 लोग शहर की सड़कों पर रंगोली बना रहे हैं। जगह-जगह अनेक प्रकार की रंगोली की बनाई जा रही है। 30 मार्च को सुबह 11 बजे शहर के बादल महल से शोभायात्रा की शुरुआत होगी, जो कि पूरा शहर भ्रमण करने के बाद गैप सागर की पाल पहुंचेगी और यहां पर महाआरती होगी। इसके बाद वापस शोभा यात्रा बादल महल पहुंचेगी, जहां विभन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *