काम की खबर। आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। हर किसी के स्मार्टफोन में ऐसे कई एप होते हैं जो बहुत सारा पर्सनल डाटा स्टोर करते हैं। सुरक्षित लॉक स्क्रीन पासवर्ड लगाने के बावजूद भी यदि कोई आपके स्मार्टफोन को अनलॉक कर लेता है तो आपकी पर्सनल डिटेल और डाटा को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए आप अपने निजी या महत्वपूर्ण एप्स को लॉक कर सकते हैं। आजकल स्मार्टफोन कंपनियां फोन में पहले से ही प्री-इंस्टॉल एप लॉकर की सुविधा दे रहे हैं। चलिए जानते हैं एप को लॉक करने का आसान तरीका-
एप को ऐसे करें लॉक :-
आजकल एंड्रॉयड फोन इन-बिल्ट एप को लॉक करने की सुविधा दे रहे हैं। एप को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना है और यहां से प्राइवेसी फीचर्स को टैप करना है।
अब यहां आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको एप लॉक पर टैप करना है। इसके बाद वैरिफाई विद फेस या फिंगरप्रिंट के लिए पूछा जाएगा। आप दोनों में से किसी का भी चुनाव करके इसे अनलॉक कर दें।
अब आपको एप लॉक को इनेबल कर देना है। जैसे ही आप इसे इनेबल करेंगे आपके फोन स्क्रीन पर आपके फोन के सभी एप की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी। अब आप जिस भी एप को लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और अब आपके एप लॉक हो जाएंगे।
यदि आप एप को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट और फेस आईडी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो अनलॉक के लिए फोन वाले पासवर्ड की जगह किसी अन्य पासवर्ड का इस्तेमाल करें। यदि दोनों पासवर्ड एक ही होंगे को फोन अनलॉक करने वाला एप भी आराम से ओपन कर लेगा।