भारत में बहुसंख्यक व अल्पसंख्यक जैसी संज्ञाओं के इस्तेमाल की नहीं है जरूरत: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि भारत में बहुसंख्यक व अल्पसंख्यक जैसी संज्ञाओं के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है। यहां पाकिस्तान से उलट सभी को समान अधिकार हैं। पाकिस्तान में जो लोग मुस्लिम नहीं हैं, उनके अधिकारों की सीमा तय है। भारत में ऐसा नहीं है। दिल्ली में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सभ्यता और हमारी सांस्कृतिक विरासत में धर्म के आधार पर भेदभाव का कोई विचार नहीं है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह लंबे समय से लोगों से कह रहे हैं कि वे भारत के संविधान का एक प्रावधान बता दें, जिसमें धार्मिक संदर्भ में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का जिक्र हो।