पटना। इस वक्त पटना से बड़ी खबर आ रही है। CBI की टीम सोमवार को राष्ट्रय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार CBI की टीम जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज सुबह पूर्व सीएम रबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पहुंची, जहां सीबीआई के अधिकारी राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम तीन से चार वाहनों में सवार होकर सीधे राबड़ी आवास के अंदर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले आवास में मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मयों से जानकारी ली। फिर राबड़ी देवी को लेकर जानकारी मांगी।
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले के मामले में आरोपी पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी किया था। दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ये समन जारी किया था। इस मामले में कोर्ट ने 15 मार्च को सभी आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया था। चार्जशीट में सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है1
वहीं CBI की टीम पहुंचे की सूचना पर राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। समर्थक केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी सरकार लालू-तेजस्वी से डरी हुई है इसलिए CBI की टीम को यहां भेजा है।