ब्यूटी टिप्स। चेहरे पर दिखने वाले चमक से अलग ही कॉन्फिडेंस आता है। अगर समय की कमी के चलते आप पार्लर के चक्कर नहीं लगाना चाहतीं। तो घर में ही आसानी से पार्लर जैसा ग्लो पाया जा सकता है। बस इसके लिेए जरूरत होगी कॉफी की। कॉफी की मदद से फेशियल कर घर में ही नेचुरल ग्लो चेहरे पर मिल जाएगा। तो चलिए जानें कैसे करें घर में ही कॉफी से फेशियल-
तुरंत ग्लो पाने के लिए कॉफी से फेशियल किया जा सकता है। फेशियल के पहले स्टेप में चेहरे को क्लींजर से साफ किया जाता है। आप कच्चे दूध में एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण में कॉटन के बॉल को डुबोकर चेहरे पर लगाएं। दो से तीन मिनट तक हल्के हाथों से कॉटन की बॉल की मदद से रब करें। इसके बाद पानी से धो लें।
स्क्रब करें:-
फेशियल के दूसरे स्टेप में चेहरे पर स्क्रब करें। इसके लिए कॉफी पाउडर और चावल के बारीक आटे को लेकर मिला लें। इसमे गुलाबजल की मदद से चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें।
पूरे चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करने ने के बाद पानी से चेहरे को धो लें। आप चाहें तो कॉफी के साथ हल्की सी दरदरी चीनी मिलाकर हाथों और पैरों पर भी स्क्रब कर सकती हैं। इससे फटाफट ग्लो नजर आने लगेगा।
फेस मास्क:-
फेशियल के तीसरे स्टेप में चेहरे पर कॉफी का फेस मास्क लगाएं। इसके लिए आधा चम्मच कॉफी पाउडर लेकर उसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। फिर इसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। चेहरे से लेकर गर्दन के हिस्से पर इस फेस पैक को लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। या फिर तब तक जब तक सूख ना जाए। फिर ताजे पानी से पूरे चेहरे को धो लें।
अगर आंखों के आसपास डार्क सर्कल है तो कॉफी की मदद से आईमास्क बना लें। इसके लिए कॉफी पाउडर को शहद में मिलाएं। फिर अच्छी तरह से मिलाकर आंखों के आसपास की त्वचा पर लगा लें। पांच से दस मिनट बाद चेहरे को धो लें।