बढ़त के साथ खुले बाजार

कारोबार। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 61257 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 18288 अंकों पर जबकि बैंक निफ्टी 246 अंकों की तेजी के साथ 42865 अंकों पर खुला। इससे पहले अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस में 526 अंक यानी 1.60 फीसदी की तेजी रही। नैस्डैक में 1.54 फीसदी और S&P 500 में 1.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इधर भारतीय बाजार बीते दो कारोबारी सत्रों से गिरावट के साथ बंद हो रहा है। सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 91 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,341 पर कारोबार करता दिखा। इससे गुरुवार को दलाल स्ट्रीट में सकारात्मकता दिखी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। घरेलू शेयर बाजार में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, इन्फोसिस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में मजबूती है, जबकि एनटीपीसी, एलएंडटी, मारुति और एक्सिस बैंकों के शेयरों में गिरावट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *