Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने वैश्विक समुदाय को यह दूसरा संदेश दिया है कि, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत नेतृत्व करेगा। देखा जाए तो वैश्विक व्यवस्था में जो कुछ बदलाव हो रहा है उसका कारण सिर्फ भारत ही है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा है और पाकिस्तान समर्थित व पोषित आतंकवाद के खिलाफ है।
24 अप्रैल, 2025 को पीएम मोदी ने मधुबनी में किए गए एक कार्यक्रम में कहा था कि, “आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उन्हें खोजेगा और उन्हें सजा देगा। हम उन्हें धरती के किसी भी कोने तक खदेड़ेंगे।”
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बताया दुनिया को
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीएम मोदी ने संदर्भ में दुनिया को याद दिलाया कि, “बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानो, एक प्रकार से ग्लोबल आतंकवाद की विश्वविद्यालय रही हैं। अमेरिका में नौ सितंबर, लंदन के मेट्रो में हुए विस्फोट या भारत में दशकों से हो रहे बड़े आतंकी हमलों के तार कहीं न कहीं इन्हीं आतंकी ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।
पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जूझ रहा
जानकारी के मुताबिक, अभी वैश्विक आतंकवाद सिर्फ भारत के लिए प्राथमिकता है। यह अमेरिका ेमं भी वैश्विक कारोबार में अपना दबदबा बनाने की कोशिश में है। जबकि भारत लगातार पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जूझ रहा है। भारत सरकार में यह सोच है कि विकसित भारत की उसकी राह में पाक समर्थित आतंकवाद एक बड़ी अड़चन बनने की क्षमता रखता है। यह सोच और इसको लेकर भारत की स्पष्ट नीति भी पीएम मोदी के राष्ट्रीय संबोधन में दिखता है।