Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, 20 लोगों की मौत, कई अस्‍पताल में भर्ती

Pakistan: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान करीब 20 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, यहां एक यात्री बस पहाड़ी इलाके से होकर जा रही थी इसी दौरान वह अचानक पहाड़ से फिसलकर खड्ड (नाले) में गिर गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई.

इस हादसे की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर हुई है. यात्री बस रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी. इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. हालांकि बस में कितने यात्री सवार थे ये अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है. वहीं, हादसे में कम से कम 15 लोग घायल हुए है , जिन्‍हें इलाज के अस्पताल में ले जाया गया है.

Pakistan: मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल

अधिकारी ने बताया कि बचाव प्रयास जारी हैं और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है.

Pakistan: सीएम ने हादसे पर जताया दुख

वहीं, इस हादसे पर गिलगित बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने शोक व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. गिल्टगिट-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने कहा कि दुर्घटना के बाद चिलास अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े:-  Delhi Weather: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *