पैदल चलने वालों के लिए अनुकूल होंगी सड़कें
जम्मू-कश्मीर। जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के रूप में परेड चौराहे पर यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए परेड जंक्शन का सुधार कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पैदल चलने वालों के लिए सड़कें और चौराहों को अनुकूल बनाने के लिए प्रयास किया गया। नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार के लिए जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड लगातार प्रयास कर रहा है। शहर की सबसे व्यस्त सड़कों और चौराहों में सुधार करके पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने के लिए उचित स्थान मुहैया करवाया जा रहा है। परेड जंक्शन का सुधार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पैदल चलने वालों के लिए सड़क अनुकूल बनाना है। परेड चौराहे पर वाहनों की पार्किंग सड़क के समानांतर होगी। दुकानदारों सहित सभी को अपने वाहनों को चिह्नित स्थानों पर ही पार्क किया जा सकेगा। इस मौके पर महापौर जेएमसी, चंदर मोहन गुप्ता ने जेएससीएल को इस पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।