स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में पहुंचनी वाली चार टीमों का फैसला हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 170 से ज्यादा रनों से जीत की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रोहित की टीम सिर्फ 42 रन से जीत दर्ज कर सकी। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (14 अंक) प्लेऑफ में अच्छे नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। इसके साथ ही अंतिम चार में पहुंचने वाली सभी टीमों के पोजिशन भी तय हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स पहले, चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। बैंगलोर को दिल्ली के खिलाफ मैच में 100 से ज्यादा गेंद रहते जीत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बैंगलोर ने दिल्ली को सात विकेट से तो हराया, पर जीत आखिरी गेंद पर मिली। दिल्ली की टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं 2019 में टीम एलिमिनेटर से बाहर हुई थी। 2020 में दिल्ली रनरअप रही थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। टीम 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन भी बन चुकी है। कोलकाता की टीम 2012 और 2014 में चैंपियन रह चुकी है। वहीं, बैंगलोर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। टीम ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है।