बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के मंड्या पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में वह बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने मंड्या में एक रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग उन्हे देखने पहुंचे। मालूम हो कि 10 लेन वाले और 118 किमी लंबे बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेसवे को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। यह बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा। इस दौरान पीएम मोदी कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।