जयपुर। रविवार को राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों में बादलों ने जमकर वर्षा की। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, प्री मानसून ने राजस्थान समेत कई राज्यों में दस्तक दे दी है। प्रदेश में कोटा, जोधपुर, उदयपुर में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। बीते 24 घंटे में अलवर में 26 एमएम, जालोर में 14 एमएम, करौली में 7.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है।
मंगलवार को भी पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा,उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। प्रदेश के जिलों के तापमान की बात करें तो धौलपुर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री दर्ज हुआ।