टेस्ला चीन में बनी ई-कार न बेचे, भारत में शुरू करे उत्पादन: नितिन गडकरी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला चीन में बनी अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारत में न बेचे, बल्कि यहीं उत्पादन शुरू करे। उन्होंने कहा कि टेस्ला से भारत में अपने प्रसिद्ध ई-वाहन बनाने के लिए कई बार कहा गया है। उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया है। इसके बावजूद अभी उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टाटा मोटर्स की ई-कारें टेस्ला की कारों से कम अच्छी नहीं हैं। इसलिए मैंने टेस्ला से कहा है कि वह चीन में बनी अपनी ई-कारें भारत में न बेचे। कंपनी को भारत में ई-कारें बनानी चाहिए और यहीं से निर्यात भी करना चाहिए। टेस्ला की ओर से भारत में ई-वाहनों पर आयात शुल्क घटाने की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप (टेस्ला) जो भी मदद चाहते हैं, हमारी सरकार देगी। टेस्ला की कर रियायतों से जुड़ी मांग को लेकर अब भी कंपनी के अधिकारियों से बातचीत चल रही है।