तीन तरह की सीरिंजों के निर्यात पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाई रोक
नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ विशेष प्रकार की सीरिंज (सुई) के निर्यात पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध तीन महीने तक जारी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि यह प्रतिबंध सभी प्रकार की सुई पर नहीं लागू है, सिर्फ तीन कैटेगिरी पर मात्रात्मक प्रतिबंध लगाया गया है, जो तीन महीने तक जारी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए घरेलू उपलब्धता बनाए रखने के लिए इस तरह का प्रतिबंध लागू किया गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर सीरिंज की पर्याप्त उपलब्धता भारत में हो। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 0.5 एमएल/1 एमएल एडी(ऑटो डिसेबल) सीरिंज, 0.5 एमएल/1 एमएल/2 एमएल/3 एमएल डिस्पोजेबल सीरिंज, और 1 एमएल/2 एमएल/3 एमएल आरयूपी सीरिंज पर तीन महीने के लिए निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने अंतिम भारतीय नागरिक तक भी वैक्सीन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के तहत यह प्रतिबंध लागू किया गया है, जिससे घरेलू उपलब्धता बनी रहे। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।