नई दिल्ली। सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में शुमार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा आज होगी। इसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर साल अमूमन 10 लाख विद्यार्थी फॉर्म भरते हैं और 5-6 लाख परीक्षा देते हैं। शिक्षाविद् विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि तनावमुक्त होकर परीक्षा देने पर ही विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र कठिन लगे तो घबराएं नहीं। ऐसी स्थिति में कटऑफ अपने आप नीचे आ जाती है। हो सकता है कि कुछ कठिन प्रश्न एक साथ सामने आ जाएं। इससे तनाव में आने की आवश्यकता नहीं है। चिंता न करें। आगे के प्रश्न आसान हो सकते हैं। समय प्रबंधन बेहद आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को कुछ टिप्स भी दिए है।