Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होने वाला है। इसे लेकर बीजेपी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी विधायकों को संदेश दिया कि एक भी वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए। बता दें कि उपचुनाव के लिए लखनऊ में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। वोटिंग के दौरान क्रॉस वोटिंग की संभावना को देखते हुए बीजेपी ने मंत्रियों और सचेतक मंडल के नेतृत्व में समूह गठित किए हैं। इस बैठक में बीजेपी के सहयोगी दलों के विधायक भी शामिल हुए।
उपचुनाव के लिए 29 मई को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। विधानसभा सचिवालय ने वोटिंग के लिए विधान भवन स्थित तिलक हॉल में दो मतदान कक्ष बनाए हैं। रिटर्निंग अधिकारी मो. मुशाहिद ने बताया कि दोनों सीटों पर गुप्त मतदान होगा। सभी 403 विधायक मतदान करेंगे। मतदान के बाद मतपत्र किसी भी व्यक्ति या चुनाव अभिकर्ता को दिखाने की इजाजत नहीं होगी। वोटिंग के बाद मतगणना होगी। शाम 6 बजे तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। मालूम हो कि भाजपा से पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह व सपा से रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल चुनाव लड़ रहे हैं।