आज ट्रायल के लिए देहरादून पहुंची वंदे भारत ट्रेन, 25 मई को होगा उद्घाटन

उत्‍तराखंड। देहरादून से दिल्‍ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस जल्‍द ही उत्‍तराखंड़ की पटरीयों पर दौड़ने वाली है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंच गई है।जानकारी के लिए बता दें कि 25 मई को पीएम मोदी इस सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन को हरी झडी दिखाएगें। जहां उद्घाटन समारोह में उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। वहीं इस ट्रेन के उद्घाटन के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन को भव्य रूप से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार से स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म में टेंट लगाने और रंग-रोगन का काम शुरू किया गया। 24 मई को दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस व उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने से दिल्ली-देहरादून रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से ट्रैवल टाइम और कम हो जाएगा। आपको बता दें कि अभी देहरादून से दिल्ली जाने के लिए 6 ट्रेनों की सुविधा है और वंदे भारत ट्रेन 7वीं गाड़ी होगी। देहरादून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

सोमवार को डीआरएम मुरादाबाद मंडल अजय नंदन समेत रेलवे के कई अधिकारियों ने देहरादून स्टेशन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद तमाम अधिकारी रुड़की रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। वहीं रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 25 से अधिक मजदूर टेंट लगाने का काम कर रहे हैं। जबकि कुछ गमलों व स्टेशन के आसपास रंग रोगन का कार्य कर रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि दो मंच तैयार होने के बाद दोनों प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

 

प्लेटफॉर्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। गाड़ी कब देहरादून पहुंचेगी, ट्रेन का संचालन, समय, टिकट और स्टोपेज को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। एक-दो दिन में रेलवे की ओर से यह अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *