हरियाना। विदेश जाने के इच्छुक पंजाब के लोग अब घर बैठे ही वेरिफिकेशन करा सकेंगे। इस योजना के तहत आवेदनकर्ता संबंधित क्षेत्रों के सुविधा या सांझ केंद्रों से प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे। एनआरआई विभाग ने इस योजना के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। दिसंबर के अंत तक यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। अभी राज्य के लोगों को विदेश जाने से पहले वेरिफिकेशन के लिए चंडीगढ़ आना पड़ता है। इसमें पैसे के साथ साथ लोगों का समय भी खराब होता है। विदेश में रहने वाले राज्य के लोग सरकार से पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन किए जाने की मांग पहले ही कर चुके हैं। अब सरकार ने विदेश में रहने वाले और यहां से जाने वाले लोगों को राहत देने के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत लोग घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके संबंधित क्षेत्रों के सुविधा या सांझ केंद्रों से प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे। हाल ही में सरकार के द्वारा विदेशों में बसे पंजाबियों को वतन लौटते समय हवाई अड्डों पर होने वाली दिक्कतें अब फोन कॉल पर ही दूर करने की व्यवस्था की है। सरकार इसके लिए हवाई अड्डों पर ही कॉल सेंटर स्थापित कर रही है। इन क्विक रिस्पांस सेंटरों को सातों दिन 24 घंटे सक्रिय रखा जाएगा। पंजाब का एनआरआई विभाग विभिन्न देशों में पंजाब सरकार की ओर से एनआरआई की सुविधा के लिए तैनात कोऑर्डिनेटरों को और मजबूत करेगा। विभाग इस काम को करने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ तालमेल करके इन कोऑर्डिनेटरों को मान्यता दिलाने का काम करेगा। जिससे संबंधित देशों के दूतावास और उच्चायुक्त कार्यालयों में प्रवासियों की मदद के लिए और भी प्रभावशाली तरीके से काम किया जा सके।