Paris Olympics: आज पेरिस ओलंपिक का चौथा दिन है. ऐसे में शूटिंग में कांस्य पदक के लिए भारत की मनु भाकर और कोरिया की सरबजोत सिंह का मुकाबला हुआ, जिसमें कोरिया पर भारत का पलड़ा भारी पड़ा. इस मुकाबले में मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया.
Paris Olympics: मनु भाकर ने रचा इतिहास
बता दें कि शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. एक ही ओलंपिक में दो पदक लाने वाली वो भारत की पहली चैंपियन बन गई है. मनू भाकर ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य जीता है.
भारत ने जीते आठ राउंड
दरअसल, भारत ने कांस्य पदक के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी को 16-10 से हराया. भारत ने कुल मिलाकर आठ राउंड जीते, जबकि कोरिया ने पांच राउंड में जीत हासिल की.