सीएम नीतीश कुमार के घर आज नेताओं का तांता, चिराग पासवान पहुंचे, बाकी भी आ रहे

Bihar election: बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को प्रचंड बहुमत के बाद नीतीश कुमार का दसवीं बार मुख्यमंत्री बनना परिणाम आने के साथ ही स्पष्ट हो गया था. शुक्रवार दोपहर जैसे ही रुझान आना शुरू हुआ, एनडीए में खुशी की लहर दौड़ गई. शाम होते-होते सीएम आवास में चहलकदमी बढ़ गई. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर के अलावा भारतीय जनता पार्टी के भी कई नेताओं ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी. दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. इसके बाद भाजपा सहित एनडीए के बाकी दलों ने भी एक-एक कर सीएम नीतीश को बधाई दी और नई पारी की शुभकामनाएं भी. 

सुशासन और विकास नई गति के साथ आगे बढ़ेगा: एस जयशंकर

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार की जनता का एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार भाजपा और बिहार में हमारे एनडीए सहयोगियों को इस जीत पर बधाई. मुझे विश्वास है कि एनडीए की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार का सुशासन और विकास नई गति के साथ आगे बढ़ेगा.

जीत से गदगद दिखे नीतीश-चिराग

इस चुनाव में जेडीयू को जहां 85 सीटों पर जीत मिली है वहीं चिराग की पार्टी ने 19 सीट पर विजयी हुई है. वहीं बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 89 सीटों पर जीत हासिल की है. चिराग पासवान ने सीएम से मिलने की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक  बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

जनता ने सही समय पर सही फैसला लिया: चिराग

बिहार के चुनाव परिणाम आने के बाद चिराग पासवान ने आज तक से बात करते हुए शुक्रवार को कहा था कि बिहार के लोगों ने सही समय पर सही फैसला लिया. ये जीत सिर्फ किसी दल की नहीं, बल्कि बिहार की जनता और उनके विवेक की जीत है. उन्होंने कहा, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास) ने जिस विश्वास के साथ चुनाव लड़ा, उसे जनता सराहा. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य विशेषकर राज्य के युवा, महिलाएं और पिछड़े वर्गों के लिए काम करने पर होगा. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

इसे भी पढ़ें:-श्रावस्ती में जहरीला पदार्थ खाने से 30 बच्चे बीमार, 10 की हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *