श्रावस्ती में जहरीला पदार्थ खाने से 30 बच्चे बीमार, 10 की हालत गंभीर

UP News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां एक साथ 30 बच्चों की हालत खराब हो गई. इन बच्चों ने अनजाने में जहरीले जंगली बीज खा लिए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना श्रावस्ती के भिनगा स्थित केशवपुर गाँव से जुड़ी है. डॉक्टरों की टीम ने तुरंत बच्चों का इलाज शुरू किया, लेकिन देर रात तक 10 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई थी, जबकि 20 बच्चों की हालत में सुधार देखा गया.

मूंगफली समझकर खाए ‘रण के बीज’

ये घटना श्रावस्ती जनपद के भिनगा के केशवपुर की है, जहां 30 बच्चे देर शाम को जंगली क्षेत्र में गए थे. ये बच्चे जंगल में लकड़ी लाने गए थे, इसी दौरान उनकी नजर जंगल में मौजूद रण के बीज पर पड़ गई, जिसके बाद बच्चों ने इन बीजों को मूंगफली समझकर खा लिया. उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि ये बीज कितने खतरनाक हो सकते हैं. देर रात बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ने लगी, एक साथ इतने बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फ़ानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इतने सारे बच्चों की तबियत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. 

बच्चों का अभी भी अस्पताल में चल रहा इलाज

डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत 30 बच्चों का इलाज शुरू किया. इलाज के बाद, 20 बच्चों की हालत में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन 10 की हालत देर रात तक गंभीर बनी रही. हालाँकि, सभी बच्चों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आपातकालीन कक्ष में मौजूद डॉ. एम.एम. सोनकर ने बताया कि सभी बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. सभी बच्चे जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें:-मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *